October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

Auraiya 08 जनवरी *अजीतमल औरैया- कड़ाके की ठंड में सफेद चादर से ढका आसमान

Auraiya 08 जनवरी *अजीतमल औरैया- कड़ाके की ठंड में सफेद चादर से ढका आसमान

Auraiya 08 जनवरी *अजीतमल औरैया- कड़ाके की ठंड में सफेद चादर से ढका आसमान,घने कोहरे व शीतलहर के चलते घरों में दुबकने को मजबूर हुए जनपद बासी, वही सबसे बड़ी समस्या किसानों को आवारा जानवरों से अपनी फसल की रातों में रखवाली करते हुए महेश चंद्र खुशालपुर निवासी ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयां करते हुए बताया कि सरकार आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है वही सोनू खुशालपुर निवासी ने भी बताया कि दिन दिन भर बाजार में सब्जी बेचते हैं और रात भर अपनी फसलों को रखाते हैं इस और कपा देने वाली कड़ाके की ठंड में कोई और दूसरा आय का स्रोत भी नहीं है,भयंकर कोहरे व शीतलहर की बजह से लुढ़का पारा,सड़क पर जल रहे अलाव के पास खड़े होकर या कही सुरक्षित स्थान पर खड़े होकर पशु अपनी जान बचते दिख रहे,प्रशासन और नगर पालिका के बड़े- बड़े दाबे फेल होते नजर आ रहे, दूसरी ओर अशोक नगर बाबरपुर निवासी साकेत बिहारी ने बताया कि नगर की गौशालाओं के आसपास हमारी जमीन में गोवंशओं का आतंक है जिससे निजात नहीं मिल रही इस भीषण ठंड में आवारा जानवरों से कैसे बचाव करें।प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते आवारा पशुओं का बुराहाल,कड़ाके की ठंड में अन्ना पशुओं से फसल को बचाने में किसान बच्चों व महिलाओं सहित खेतों पर रखबाली करने को मजबूर,सरकार के लाख प्रयास के बाद भी आवारा पशुओं को नही नशीब हो रही गौशाला, राम महेश गंगदासपुर ग्राम पंचायत ,ग्राम ककरहिया निवासी ने बताया कि एक मामला पशु क्रूरता का सामने आया जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाय के मुंह पर धारदार हथियार से हमला किया जिसको काफी गंभीर चोट आई उसका अभी तक इलाज नहीं हो पाया। आवारा जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसान पशु क्रूरता करने पर भी मजबूर हो रहे हैं।जनपद में आवारा पशुओं व गौशालाओं के कब आयेंगे अच्छे दिन। और कब तक मिलेगी आवारा पशुओं से किसानों को निजातll औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

Taza Khabar