Auraiya 04 दिसम्बर *खड़े ट्रक में टकराई तेज रफ्तार कार 11 लोग गंभीर घायल*
*अजीतमल,औरैया।* शनिवार की रात हाईवे पर बिजली घर के पास सड़क पर खराब खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार 11 लोग घायल हो गये। क्षेत्रीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों को गंभीर हालत के चलते मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया।
जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव दलेलनगर निवासी फहीम खान की पुत्री की शादी एक दिसंबर को इटावा के पुराने बस अड्डे के मोहल्ला कटरा खान निवासी आसिफ खान के साथ हुई थी। शनिवार रात लगभग सवा नौ बजे परिवार के राशिद खान (35) पुत्र सलीम खान, अलफिश (14) पुत्री फहीम, शबाना (45) पत्नी आफाद, ताइवा (12) पुत्री वसीम, शमाबहीन (47) पत्नी फहीम, अरमान (18) पुत्र मोहम्मद कलीम, जीशान (10) पुत्र नदीम, शकीना (20) पुत्री कलीम, महक (14) पुत्री नदीम, कशिश (14) पुत्री कलीम, आफाद (30) पुत्र मुन्ना कार से चौथी लेकर इटावा जा रहे थे।जैसे ही उनकी कार अजीतमल में बिजली घर के पास पहुंची ही थी तभी तेज रफ्तार कार हाईवे पर खराब खड़े ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार उपरोक्त सभी लोग उसी में दब गये। कार पलटने की आवाज सुनकर पास स्थित जनता महाविद्यालय परिसर में चल रहे कार्यक्रम में मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जहां लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इन्हीं लोगों की एक दूसरी कार भी पीछे से वहां पहुंच गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल अलफिश और शकीना को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*