कौशाम्बी23सितम्बर23*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत् रैया देह माफी में निकाली गई तिरंगा यात्रा।
*ग्राम प्रधान मिठाई लाल ने घर घर जा कर कलश में संग्रह की मिट्टी और अक्षत।*
*कौशांबी* चायल विकास खण्ड क्षेत्र के गांव रैया देह माफी में ग्राम प्रधान मिठाई लाल ने तिरंगा लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश के अमर शहीदों एवम स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देने की मुहिम में कार्यक्रम आयोजित किया है जिसके तहत घर घर से मिट्टी एकत्रित कर ब्लॉक फिर जिला फिर प्रदेश और उसके बाद कर्तव्य पथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका भेजा जायेगा।
सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश आभियान चलाया जा रहा है। जिसमे सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पंचायत सहायक आदि को घर घर जाकर कलश में मिट्टी और अक्षत एकत्र करने का निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में ग्राम पंचायत रैया देह माफी के ग्राम प्रधान मिठाई लाल ने अपने साथ समर्थकों व ग्रामीणों के साथ मिट्टी और अक्षत एकत्र किया ग्राम प्रधान ने देश प्रेम के बारे में लोगों को बताया उन्होंने कहा सभी को एक जुटता प्रेम सद्भाव के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। किसी को भी जाति और धर्म के आधार पर भेद भाव नही करना चाहिए। इस दौरान पंचायत सहायक विवेक कुमार सुनील कुमार, आदित्य कुमार, अशोक कुशवाहा, राम सुरेश, मानसिंह, रामसिंह, शनि , अमित, और ग्राम सभा के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।