कौशाम्बी22सितम्बर23*सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी
*महेवाघाट कौशाम्बी* सरसवा विकासखंड के ग्राम पंचायत अलवारा में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत शुक्रवार को जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर गांव की समस्या गांव में समाधान करने के लिए तमाम अधिकारी एकत्रित हुए जन चौपाल में अधिकारियों ने शासन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया है
शुक्रवार को अलवारा गांव में उप आयुक्त श्रम एवं रोजगार मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया शान द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई मनरेगा योजना की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया और साथ में कलश यात्रा निकालते हुए घर-घर माटी और अक्षत एकत्रित किया गया जन चौपाल आयोजन कार्यक्रम में एपीओ आशीष मिश्रा एडीओ मार्तंड सिंह एडीओ आइएसबी सतीश पांडे ग्राम विकास अधिकारी राम भवन ग्राम प्रधान दया शंकर सरोज कोटेदार राम आसरे सरोज एवं तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*