इटावा 17 अगस्त *भाजपा जिला अध्यक्ष के गॉव जाने के रास्ते में हादसे को दावत देती पुलिया*
*इटावा:-* भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत के गॉव हरसौली जाने का रास्ता उबड़ खाबड़ है, यह रास्ता केंद्रीय विद्यालय को भी जाता है। कॉंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि इस मार्ग से गुजरने वाले छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों का आवागमन बारिश होने पर और भी मुश्किल हो जाता है और यह रास्ता गड्ढों,कीचड़ में तब्दील हो जाता है। मार्ग मुख्य सड़क से लेकर विद्यालय तक का कुछ ही मिनटों का रास्ता तय करने में लोगों के पसीने छूट जाते रहे हैं कई जगह लोग गड्ढों में फिसल कर गिरते भी रहे हैं तो कई जगह उनके दो पहिया व चार पहिया वाहन विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा कि इस मार्ग और पुलिया की मरमत के लिये कई बार मांग उठाई गई पर अभी तक पुलिया सही नही कराई गई।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*