कौशाम्बी18सितम्बर23*लगातार पांचवें दिन आमरण अनशन पर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नरनारायण मिश्रा*
*कौशाम्बी* मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में हापुड़ की घटना को लेकर कौशाम्बी के अधिवक्ता आज लगातार 20वें दिन हड़ताल पर रहे तथा लगातार 5वें दिन वरिष्ठ अधिवक्ता नरनारायण मिश्रा आमरण अनशन पर बैठे रहे । सुबह 10 बजे अधिवक्ताओं की आम सभा लाइब्रेरी हाल में शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने तथा सभा का संचालन महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने किया । आम सभा मे अधिवक्तागणों ने एक स्वर में हड़ताल का समर्थन किया तथा यह निर्णय लिया गया कि जब तक हापुड़ में हुई घटना के दोषी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक हमारी हड़ताल अनवरत जारी रहेगी । आम सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र नारायण शुक्ला , इन्द्रनारायण पाण्डेय , मनुदेव त्रिपाठी , देवशरण त्रिपाठी , अजय पांडेय , तुषार तिवारी , केडी द्विवेदी ,कौशलेश द्विवेदी , जया त्रिपाठी , सीता पांडेय , देवेश श्रीवास्तव , शशि प्रताप त्रिपाठी , ज्ञानदत्त मिश्रा , पंकज शुक्ला , शिवेंद्र द्विवेदी , सुधीर मिश्रा , अंकित त्रिपाठी , मंदीप अवस्थी , हरीश मिश्रा ,शिवप्रसाद द्विवेदी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,