*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 17 अगस्त *मुस्कान फाउंडेशन ने मनाई आजादी की 75 वीं वर्षगांठ*
भेलसर(अयोध्या)मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित मुस्कान फाउंडेशन के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस सामारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक तबस्सुम सिद्दीकी ने झंडारोहण किया।तत्पश्चात सभा का भी आयोजन हुआ।
मुस्कान फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक तबस्सुम सिद्दीकी ने कहा कि आज आजादी की 75 वीं बर्षगांठ है आज का दिन आजादी आन्दोलन के सेनानियों व क्रांतिकारियों के संघर्ष और उनके बलिदान को याद करने और उन्हें नमन करने का दिन है।उन्होंने आजादी आन्दोलन के विप्लवी महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सीख को याद दिलाते हुए कहा कि अन्याय व अत्याचार के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*