मुम्बई16अगस्त*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए। पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई: दि (संवाददाता) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजन मकानिकर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की इच्छा जताई है।*
जब से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है; देश में महंगाई बढ़ी है, महिलाओं के मामले में देश असुरक्षित हो गया है, सीमाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है और देश की रक्षा करने वाला भी असुरक्षित हो गया है.
सेना के बलिदान का इस्तेमाल राजनीति के लिए भी किया जा रहा है, दलित मुसलमानों और सभी जातियों की महिलाओं में जबरदस्त दहशत है। मजदूरों के सारे अधिकार छीन लिए गए हैं, किसानों को निर्वासित कर दिया गया है, सभी सरकारी कंपनियों और संस्थानों का निजीकरण कर दिया गया है।
भारतीय संविधान, भारतीय तिरंगा, देश की संप्रभुता और लोकतंत्र को छीना जा रहा है, संविधान, तिरंगे और लोकतंत्र का अपमान उन पार्टियों द्वारा किया जा रहा है जिनसे प्रधानमंत्री खुद संबंधित हैं। आजादी के बाद से जो नहीं हुआ वो हमारे देश में हो रहा है।
निजीकरण के माध्यम से आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है, जिससे देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में गिरावट आकर गरीबी एकीनंन में वृद्धि होगी।
उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि प्रधान मंत्री, जो स्नातकों को पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे थे, येह बात रोजगार एवं शिक्षा हेतू प्रधानमंत्री का रवैय्या प्रकट होता है, नरेंद्र मोदी देश के विकासपुरुष नहीं बल्कि विनाशकारी व्यक्ति लग रहे है।
येह सभी देश विघातक रवैये का रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रॅटिक कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं।
इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संवैधानिक पद से नैतिक रूप से इस्तीफा देकर देश को खुशहाल और समृद्ध बनाने मे मदतगार साबीत हो, येह प्रतिक्रिया विद्रोही पत्रकार एवं पार्टी महासचिव डॉ राजन माकणीकर ने सोसिएल मीडिया द्वारा दि।
More Stories
अयोध्या25नवम्बर24*रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 जनवरी को होगा, जन्मभूमि परिसर में भव्य तैयारियां जारी
कौशाम्बी25नवम्बर*जनपद की तीनों तहसीलों में कैम्प लगाकर निर्विवादित वरासत दर्ज कर निःशुल्क खतौनियों का किया वितरण*
नई दिल्ली25नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से महत्वपूर्ण खबरें