कानपुर देहात11सितम्बर23*मूसानगर की गलियों में होता जल भराव
जनपद के अधिकारियों ने कई बार की शिकायत
कानपुर देहात से विपिन प्रजापति की रिपोर्ट
माती कानपुर देहात* नगर पंचायत के क्षेत्र कुंजरहठी मस्जिद के पास मुख्य बाजार की सड़क में थोड़ी देर की बारिश के चलते एक से दो फुट जल भराव हो गया जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानदार रामकृष्ण सोनी, विनय कुमार अनुराग अग्रवाल विनोद अग्रवाल, जियाउद्दीन राईन आदि ने बताया कि थोड़ी देर के बारिश में सड़क में हमेशा जल भराव हो जाता है जिससे ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लोगों को पानी के बीचो-बीच से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं मुख्य बाजार के सर्राफा मार्केट में भी जल भराव की समस्या बारिश के दिनों में लगातार बनी रहती है कई बार बारिश का पानी दुकान के अंदर भी घुस जाता है। इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष पूजा निषाद के प्रतिनिधि विनोद निषाद ने बताया कि रोस्टर बनाकर सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले नालियों की सफाई कराई जाएगी।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*ग्राम घनश्याम नगर उर्फ हसनपुर में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*