November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर09सितम्बर23*लायन्स क्लब इंटरनेशनल संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भागलपुर09सितम्बर23*लायन्स क्लब इंटरनेशनल संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक

भागलपुर09सितम्बर23*लायन्स क्लब इंटरनेशनल संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सेवा परमो धर्म के सिद्धांत पर कार्य करने वाली लायन्स इन्टरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी अलाभकारी संस्था है। आज 206 देशों में लगभग चौदह लाख सदस्य बिना किसी भेदभाव के सेवा कार्य में लगे हैं । लायन्स इन्टरनेशनल की अध्यक्षा डाॅ.पाटी हिल का उद्देश्य सेवा के माध्यम से विश्व में परिवर्तन लाना है । क्लब के जन संपर्क पदाधिकारी लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने बतलाया कि लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर लायन्स इन्टरनेशनल की एक शाखा है जो 1961 से लगातार सेवा कार्य में लगी है। कई हजार लोंगों के ऑंखों की मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति जगाने का कार्य, ऑक्सीजन गैस सेवा, बाढ पीड़ित की सेवा, कंपकपाती ठण्ड में कम्बल वितरण, स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाना,पैथोलॉजी सेवा, स्किल डेवलपमेंट ,पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशामुक्ति जागरूकता,कैंसर एवं मधुमेह के प्रति जागरूकता एवं अन्य आकस्मिक सेवा का कार्य करती आ रही है। नारी सशक्तिकरण के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। लायन्स क्लब भागलपुर से लायन कुंज बिहारी झूनझूनवाला जी एवं लायन विजय कुमार झूनझूनवाला जी को लायन्स गवर्नर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बिहार के बेस्ट क्लब का गौरव प्राप्त हुआ।
अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि गुरु का सम्मान हमारे क्लब की परम्परा है इसी क्रम में इस वर्ष 10 सितम्बर को शहर के जाने माने गुरुदेव पूजनीय श्री राम स्वरूप शर्मा जी,श्री एल.के.गोप जी, सुश्री विद्या राय जी एवं श्री राजेश जीके साथ साथ अन्य गुरुदेव को भी सम्मानित किया जाना है जिसमें क्लब के समाजसेमी शिक्षक डाॅ.पंवन पोद्दार, डाॅ.बिनोद कुमार बर्मा सुगन्ध, डाॅ.पंकज टण्डन, डाॅ.महेश प्रसाद राय, ई.रंजीत कुमार सिंह, श्री आशुतोष कुमार हैं । क्लब के सचिव लायन प्रदीप जालान ने बतलाया कि इस वर्ष क्लब के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाने की योजना है।
अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा, सचिव लायन प्रदीप जालान, लायन नन्दकिशोर छापोलिका, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह, लायन प्रवीण कुमार, लायन अनिल सिंघानिया, लायन किशन लाल भालोटिया,लायन विरेन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.