*कानपुर नगर, दिनांक 08 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर08सितम्बर23*दर्जी” एवं “ब्यूटीशियन” में चार माह का प्रशिक्षण पाने हेतु 20 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कानपुर नगर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अनु०जा० एवं जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए ट्रेड “दर्जी” एवं “ब्यूटीशियन” में चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर नगर के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित किया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि अनु०जा० एवं जनजाति वर्ग के प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी जो उपरोक्त ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हों ऐसे अभ्यर्थी दिनांक 20 सितम्बर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र इस आशय के घोषणा पत्र के साथ आमंत्रित किये जाते हैं कि इसके पूर्व इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया है। घोषणा पत्र के साथ ही साथ आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त किये जाएंगे एवं समस्त वांछित प्रपत्र भी ऑनलाइन ही अपलोड किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र बेबसाइट WWW.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदित किये जा रहे हैं। अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर नगर से सम्पर्क किया जा सकता है।
——————-
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश