*कानपुर नगर, दिनांक 08 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर08सितम्बर23*मण्डलायुक्त ने लम्पी स्किन डिजीज (LSD) बीमारी को मिशन मोड में रोकने हेतु मण्डलीय समीक्षा बैठक की।
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में लम्पी स्किन डिजीज (LSD) बीमारी को मिशन मोड में रोकने हेतु मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जनपद के नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक पशुपालन निदेशालय उ0प्र0 अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त एन0बी0 सविता, अपर आयुक्त बृज किशोर, अपर निदेशक पशुपालन आर0एन0 सिंह सहित मण्डल के समस्त जनपदों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रदेश के कतिपय जनपदों में गोवशों में लम्पी स्किन डिजीज (LSD) के संक्रमण की सूचनायें प्राप्त हुयी है। यह एक विषाणु जनित रोग है। इसका प्रसार प्रभावित पशुओं से वेक्टर आदि के माध्यम से अन्य पशुओं में होता है, जो केवल गौवशों में ही होता हैl
लक्षण के रूप में इसमें तेज बुखार आता है, आंख और नाक से पानी गिरता है, पूरे शरीर में कठोर एवं चपटी गाठें बन जाती है जो कभी-कभी फूट भी जाती है, गर्भित पशुओं में गर्भपात भी हो जाता है, दुधारू गायों में दूध उत्पान में गिरावट आ जाती है, पशुओं का वजन कम हो जाता है तथा शारीरिक कमजोरी आ जाती है।
LSD प्रसार को रोकने के लिये जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है, जागरूकता के लिये जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये, इसके साथ ही जनपदों में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों की प्रभावी समीक्षा भी की जायें। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये, जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों व गोवशं आश्रय स्थलों में टीकाकरण प्राथमिकता से काराया जायें। आवश्यक्तानुसार सैम्पलिंग करायी जायें, सैम्पलिंग की रिपोर्ट आने के पश्चात गम्भीरता से कार्य किया जाये। यदि किसी पशु में संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसको अलग स्थान पर आइसोलेट किया जाये। उक्त बिमारी के सम्बन्ध में यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो टीम भेजकर उसकी सैम्पलिंग करायी जायें। जनपदों में साफ-सफाई, फागिंग इत्यादि भी प्राथमिकता से कराया जायें।
——————–
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।