भागलपुर बिहार से रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )
भागलपुर08सितम्बर23*कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बच्चे महिलाएं पुरुष और सभी लोगों ने मिलकर मनाया।
भागलपुर पूरे शहर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बच्चे महिलाएं पुरुष और सभी लोग मिलकर नाचते गाते भगवान का जन्म उत्सव आरती गाकर मनाया गया बडूलाल ठाकुरवारी जॉकी काजीचक पन्ना मील रोड मे स्थित है राजकिशोर गुप्ता जो कि इसका ठाकुरवादी का पूरा देखरेख अपने दादा के नाम से जो है पूरी अच्छी तरीके से करते आ रहे हैं आज इस मौके पर संतोष कुमार शाह जो की बीजेपी के जिला अध्यक्ष भागलपुर के हैं वह भी कृष्ण भगवान की आरती और श्लोक जाकर पूरा लुफ्त उठाएं नजर आए कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भगवान को झूले पर जन्म होने के बाद झुलाया गया और मेक भी हल्की-हल्की बारिश लेकर उनके जन्मोत्सव का स्वागत किया।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।