भागलपुर विहार से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर08सितम्बर23*कई मार्गो से या अली -या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस।
सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जगह-जगह रहे तैनात।
भागलपुर जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण इलाकों में आज चेहल्लुम का पर्व मनाया गया। इस दौरान कई आकर्षक झांकियां निकाली गई, चेहल्लुम के जुलूस के दौरान युवाओं ने परंपरागत गतका खेल का प्रदर्शन किया। जुलूस के साथ लाठी आदि लेकर युवाओं की टोली ने अपने सोर्य का भी खूब प्रदर्शन किया। इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम जुलूस शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ सुगमता से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जगह-जगत तैनात रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के लोगों ने भी अपना काफी अहम सहयोग दिया। सभी जुलूस अपने निर्धारित समय पर निश्चित रूप से निकल गए। इस दौरान ढोलबाजों से पूरा शहर गूंज उठा, सभी रूट से आए चेहल्लुम की झांकी एक जगह जमा होकर भागलपुर के सहजांगी में इसका पलहाम किया जायेगा ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें