September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर07सितम्बर23*जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर घंटाघर स्थित संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं पालकी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित।

भागलपुर07सितम्बर23*जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर घंटाघर स्थित संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं पालकी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )

भागलपुर07सितम्बर23*जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर घंटाघर स्थित संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं पालकी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित।

जन्माष्टमी के शुभ उपलक्ष पर हर साल की भांति इस साल घंटाघर स्थित संकट मोचन दरबार में दो दिवसीय साईं पालकी भ्रमण कार्यक्रम जोकि इस वर्ष 6/9/ 2023 से लेकर 7/9/ 2023 तक चलेगी, दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 6/ 9/ 2023 को श्री साइनाथ के रुद्राभिषेक कार्यक्रम से शुभारंभ होगा जिसमें की मंत्रों के उच्चारण से बाबा का रुद्राभिषेक दूध, दही ,गंगा जल आदि से किया जाएगा, दोपहर 1:00 श्री संकटमोचन दरबार से भव्य पालकी सज कर पूर्व निर्धारित पालकी ब्राह्मण यात्रा रोड पर जाएगी जोकि निम्नलिखित है श्री संकटमोचन दरबार से निकलकर घंटाघर चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, कटहलबाड़ी, होते हुए रानी लक्ष्मीबाई चौक, आदमपुर चौक, बुरानाथ चौक, नया बाजार ,गोशाला होते हुए, कोतवाली चौक, एमपी दिवेदी रोड होते हुए स्टेशन चौक, सुजागंज बाजार ,खलीफाबाग चौक, होते हुए पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी, पालकी शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं बच्चे बूढ़े पुरुष आदि रहेंगे पालकी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए कई प्रकार के झांकी, ढोल ,बैंड, बाजे साईं गुणगान करते हुए भक्त, राम धुन रहेंगे, इसके उपरांत पालकी वापस आने के बाद मंदिर में सामूहिक आरती होगी और रात्रि 12:00 बजे श्री जन्माष्टमी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा,
दिनांक 7/9/ 2023 को सुबह के 11:00 बजे से बाबा का भव्य भंडारा होगा जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं और या भंडारा अखंडित 11:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलता रहेगा।

Taza Khabar