कानपुर नगर03सितम्बर23*कोर्ट में वाद दायर होने के बाबजूद भी दबंगो ने तोड़ दिया घर का ताला।
कानपुर नगर से हमीद हसन की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
मोहम्मद असलम मोहम्मद अकरम के मकान में बादशाही नाका थाने के अंतर्गत मकान नंबर 76 /420 में अदालत में मुकदमा चल रहा है उसके बावजूद मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर कब्जा कर लिया। कीमती सामान को मकान से निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है । ताला तोड़ते हुए आवाज़ भी आ रही है और उसमें चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं जो चेहरे दिखाई दे रहे हैं बऊवा मसूदा फरीदा। हिना हुमां रहनुमा। मेहरून महमूदा आदि लोग ताला तोड़ने में शामिल थी जब जानकारी उनके घर वाले और परिवार वालों को मालूम हुई तो वह वहां पर गई जिसमें उन महिलाओं ने बद्दी बद्दी गलियां गलौज और धमकी दिया कि घर के ऊपर अगर चढ़ गई तो यही से सब मर कर जाओगी। फिर यह लोग रात में थाने में तहरीर दिया। चौकी इंचार्ज ने आश्वासन दिया जो कानूनी कार्रवाई होगी वह हम करेंगे। प्रार्थना पत्र देकर रात में वापस अपने घर आ गई प्रार्थना पत्र सदरुन निशा की तरफ से दिया गया।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*