जयपुर03सितम्बर23*बेटी फाउंडेशन क्लब ने आज किया 151 बेटियों और महिलाओं का सम्मान ,
पिंक रत्न अवार्ड सीजन-5 से समानित हुए राष्ट्रीय प्रभारी ब्रजेश पाठक
जयपुर:
शिक्षा के साथ – साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी हर क्षेत्र मैं भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें
स्मार्ट बाजार प्रेजेंट पिंक रत्न अवार्ड 2023 पॉवरड बाय केटीसी ग्रुप से सम्मानित किया गया, शो डायरेक्टर राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया कि आज स्वेज फार्म स्थित स्मार्ट बाजार मै 151 महिलाओं और बेटियों को सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम मै ब्रांड एम्बेसडर सुनीता मीना और मुख्य अतिथि के रूप में केटीसी ग्रुप चेयरमैन राज खान वाटर प्रूफइंग् किंग ने शिरकत की साथ ही सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट फ़िल्म प्रोड्यूसर अमित बोकाडिया अन्य मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी संरक्षक बसंत जैन,समाज सेविका राज कांवर राठौर,सारा मसाला के डायरेक्टर केसर सिंह, आचार्य पवन शर्मा ने शिरकत की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूजा शर्मा ब्रांड आईकन, सुनीता मीना ब्रांड एम्बेसडर, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य महावीर कुमार सोनी, अंतराष्ट्रीय मनवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी ब्रजेश पाठक, संजय सरदाना, नीलेश जैन, अभिषेक गोयल, नेहा विजय कोषाध्यक्ष, नीरजा चौधरी, मधु भात, कुलदीप भात, रमेश सरदा,पवन शर्मा नटराज, अविनाश गोयल ए जै आई, अंकुर सिहाग, शिव जोशी,प्रभा पारीक, सुहान खान,समाज सेविका कानू मेहता,समाज सेविका मधुलीका सिंह, पंडित नवल शर्मा, मिताली सोनी, राम सुनीता मीना, सोनिया सिद्धू ,डाक्टर प्रीति चौधरी, सुनीता मीना, ललिता खींची, विनीता शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम में मंच संचालन आशीष भारद्वाज ने किया!

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें