August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर02सितम्बर23*कल दिनांक 3.सितम्बर को *बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मलेन* द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

भागलपुर02सितम्बर23*कल दिनांक 3.सितम्बर को *बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मलेन* द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )

भागलपुर02सितम्बर23*कल दिनांक 3.सितम्बर को *बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मलेन* द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

रक्तदान महादान के जायघोष के साथ कल दिनांक 3.सितम्बर 2023 दिन रविवार को *बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मलेन* नगर शाखा भागलपुर द्वारा एक रक्तदान शिविर, स्थानीय देवी बाबु धर्मशाला, एम पी त्रिवेदी रोड मे किया जायेगा, संजोजक जॉनी संथालिया जी ने बताया की अभी के समय डेंगू के प्रकोप को देखते हुए ये शिविर का आयोजन मरीजों के लिए संजीवनी बूटी रहेगी, शिबिर मे लगभग 100 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है, जो शहर वासियो के सहयोग से ही संभव है, अभी तक लगभग 80 डोनरो का रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन हो चूका है! अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया की ये शिविर मे मायागंज ब्लड बैंक की टीम आएगी और सभी डोनरो के सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा, शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।