कानपुर02सितम्बर23*पुलिस आयुक्त कानपुर ने थाना सचेंडी का औचक निरीक्षण किया।
थाना सचेडी*आज दिनांक-02-09-23 को श्रीमान पुलिस आयुक्त कानपुर नगर डॉ0 आर.के. स्वर्णकार द्वारा आकस्मिक थाना सचेंडी पहुँचकर थाना परिसर, थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन, महिला हेल्प डेस्क व बैरिक की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढुल व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी श्री तेजबहादुर सिंह उपस्थित रहे एवं थानाध्यक्ष सचेंडी को मित्र पुलिसिंग एवं बेहतर व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*