पंजाब 01 सितंबर 2023* बिल न देने वाले दुकानदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 सितंबर 2023* बिल न देने वाले दुकानदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई
मेरा बिल ऐप लॉन्च, बिल अपलोड करने पर लोगों को मिलेगा इनाम
अबोहर, 01 सितम्बर (शर्मा/सोनू): पंजाब सरकार द्वारा लॉन्च किया गया मेरा बिल ऐप भी आज अबोहर के सीनियर सैकेंड्री कन्या स्कूल व सीनियर सैकेंडरी ब्वाय स्कूल में लॉन्च किया गया। इस मौके पर जिला फाजिल्का के इंद्रपाल बजाज के नेतृत्व में जीएसटी इंस्पैक्टर महिंद्र सिंह गिल, गुरदेव सिंह, हर्षपिंद्र सिंह, विवेक सिंह, प्रदीप सिंह, कर्लक, सुखविंद्र, जसविंद्र सिंह, विनोद पूनिया ने विद्यार्थियों को एप के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब कोई भी नागरिक इस ऐप पर अपना बिल अपलोड करेगा तो पंजाब सरकार हर महीने लकी ड्रा के जरिए इनाम देगी। उन्होंने कहा कि ग्राहक 200 रुपये से अधिक का बिल अपलोड कर सकता है। इसलिए उन्होंने अपील की है कि सभी लोग अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करें और हर खरीदारी का एक निश्चित बिल लेकर इस ऐप पर डालें। उन्होंने कहा कि इस तरह टैक्स चोरी रुकेगी और ज्यादा टैक्स से सरकार लोगों को ज्यादा सुविधाएं दे सकेगी।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*