पंजाब 01 सितंबर 2023* एक्सीडैंट मामले में सुखदेव सिंह व धीरा सिंह बरी
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 सितंबर 2023* एक्सीडैंट मामले में सुखदेव सिंह व धीरा सिंह बरी
अबोहर, 01 सितम्बर (शर्मा/सोनू): एक्सीडैंट के मामले में सरकारी वकील तथा खुईयांसरवर पुलिस द्वारा अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर एक्सीडैंट के मामले में आरोपी धीरा सिंह पुत्र दलीप सिंह वासी दानेवाला सतकोसी, सुखदेव सिंह वासी दानेवाला के वकील सुखपाल सिंह सिद्धू, जयदयाल कांटीवाल ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट सुखपाल सिंह संधू व जयदयाल कांटीवाल की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए गैरइरादतन हत्या के मामले में सुखदेव सिंह व धीरा सिंह को सबूतों के अभाव में बरी किया। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने किरणा रानी पत्नी मुकेश कुमार वासी दानेवाला के बयानों पर उसके बेटे को ट्रैक्टर के नीचे दबाकर मारने के आरोप में मुकदमा नं. 74, 9.9.2017 भांदस की धारा 304ए व अन्य धाराओं में सुखदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। धीरा सिंह को अदालत ने धारा 319 के तहत तलब किया था। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोनों को बरी किया।
फोटो: एडवोकेट सुखपाल सिंह सिद्धू
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–