ब्रेकिंग न्यूज
लखनऊ20अगस्त23*DCP पूर्वी की क्राइम टीम और गोमती नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2 लुटेरे गिरफ्तार ।
ACP गोमती नगर स्वाती चौधरी और प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर दीपक कुमार पांडे की टीम ने गिरफ्तार किया ।
जनपद देवरिया निवासी अमर कुमार पासवान उर्फ विनीत और शुभम बर्नवाल को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
घटना में प्रयोग की जाने वाली स्कूटी और लूटा गया मंगल सूत्र बरामद ।
लुटेरे शुभम बर्नवाल के ऊपर जनपद देवरिया के अलग अलग थानों में लूट के 17 मुकदमें दर्ज हैं ।
शुभम बर्नवाल के ऊपर जनपद देवरिया के खामपार थाना से गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही हुई ।
आर्म्स एक्ट समेत कई लूट के मामले में आरोपी जेल जा चुके हैं ।
उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौबे और उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह की टीम की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही ।
वादी अजीत कुमार की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसकी विवेचना गोमतीनगर पुलिस कर रही थी।
दोनो लुटेरों ने अजीत कुमार की भाभी के गले से मंगलसूत्र लूटा था।
गोमतीनगर थाने की पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दोनो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।