August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कहलगाँव18अगस्त23*यूको बैंक की नई शाखा का नगर पंचायत पीरपैंती में हुआ उद्घाटन*

कहलगाँव18अगस्त23*यूको बैंक की नई शाखा का नगर पंचायत पीरपैंती में हुआ उद्घाटन*

कहलगाँव18अगस्त23*यूको बैंक की नई शाखा का नगर पंचायत पीरपैंती में हुआ उद्घाटन।

अनुमंडल शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक।

कहलगांव. देश का अग्रणी यूको बैंक की नई शाखा का पीरपैंती नगर पंचायत के शेरमारी में आज से विधिसम्मत उद्घाटन कर आम जनता के लिए विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के साथ प्रारंभ कर दिया गया है। शाखा का उद्घाटन यूको बैंक के जोनल मैनेजर नीरज कुमार शुक्ला, उपअंचल प्रबंधक अपूर्व करण, पीरपैंती नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं प्रमुख ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के अवसर पर बैंक के उप अंचल प्रमुख अपूर्वकरण ने बताया कि आज ईस शाखा का उद्घाटन हुआ ईस नई शाखा के उद्घाटन के साथ ही भागलपुर जोन में यूको बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 83 हो गई है। साथ ही बताया कि 1943 से यह बैंक शुरू हुआ था। भारत सरकार का इस बैंक में 99 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

*ग्राहकों के विश्वास को कायम रखना बड़ी चुनौती:-* जोनल मैनेजर नीरज कुमार शुक्ला ने शाखा के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यहां स्थानीय व्यापारियों दुकानदारों कामगारों महिलाओं और लघूउद्योग के बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंकिंग की पहुंच को बढ़ाने की जरूरत है। नई शाखाओं के खुलने से वित्तीय समावेश को बल मिलेगा तथा बैंकिंग सेवा की पहुंच को बढ़ावा मिलेगा।यूको बैंक ग्राहकों के विश्वास का सम्मान को अपना मेन मोटो मानता है। कर्मचारियों से इस विश्वास के सम्मान की अपेक्षा की जाती है इस शाखा के सभी खाताधारियों को बैंक द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ जैसे होम लोन बिजनेस लोन एमएसएमई लोन उद्यमी लोन व्यापार लोन गोल्ड लोन कार लोन आदि सहित अन्य कई सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने धन्यवाद करते हुए कहा कि यह ब्रांच अन्य ब्रांचो की तरह अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर कार्य सेवा देने का हर संभव प्रयास करेगी।
इस अवसर पर कई ग्राहकों ने भी अपने विचार रखे और इस क्षेत्र में यूको बैंक द्वारा अपनी शाखा खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बैंकिंग कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शाखा के उद्घाटन में बैंक के सभी कर्मचारी मौजूद थे जिसमे सहायक प्रबंधक चंदन कुमार, सहायक पप्पू कुमार, कैसियर अनुप्रिया सहित पूर्व रिटायर्ड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार उर्फ पप्पू जी एवं जिला लोन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पीरपैंती बाजार शाखा प्रबंधक मणिकांत जी स्थानीय यूको बैंक के अन्य शाखा प्रबंधक की मौजूदगी के साथ-साथ प्रदीप कुमार सुनील कुमार राजेश कुमार नेहा कुमारी कन्हैया खंडेलवाल प्रताप राज विनीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे, शाखा के प्रथम दिन ही कई लोगों ने अपना खाता खुलवाया और बैंक संबंधी सुविधाओं का लाभ लेना प्रारंभ किया।

Taza Khabar