भागलपुर से रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर17अगस्त23*जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर लोगों की सुरक्षा के लिए गंगा मित्रों की हुई तैनाती,
गंगा के जलस्तर में हो रही है कमी*
भागलपुर जिले में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण भागलपुर में गंगा के जलस्तर में कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 4 से 5 सेंटीमीटर कम हुआ है. हालांकि भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर पिछले कई दिनों से गंगा मित्रों की तैनाती कर दी गई थी , बरारी गंगा घाट से लेकर बूढ़ानाथ घाट तक जिला प्रशासन की ओर से आपदा मित्र गोताखोर की 24 घंटे तैनाती की गई है. आपदा मित्र गोताखोर की 15 लोगो की टीम गंगा घाटों पर तैनात है।गंगा के जलस्तर में कमी होने से भागलपुर जिले के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है….
बाईट :- कुंदन कुमार, आपदा मित्र
More Stories
सहारनपुर14अगस्त25*थाना चिलकाना पुलिस की आज पशु चोरों से हुई भीषण मुठभेड़*
झज्जर हरियाणा14अगस्त25*किसान संगठनों ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन