भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर17अगस्त23*सुलतानगंज थाना परिसर में सरकारी क्वाटर छत का चट्टान गिरने पर एसआई घायल, मायागंज रेफर*
थाना के सरकारी क्वाटर का जर्जर हाल, किसी भी समय हो सकता है बड़ी दुर्घटना*
भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में जर्जर भवन होने पर गिरा छत का चट्टान एसआई राहुल कुमार हुए चोटी , सर में चौट लगने पर गंभीर रूप से घायल होने पर आनन फानन में पुलिस कर्मियों के द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया| डाक्टर ने गंभीर देख मायागंज सीटी इसकैन के लिए भागलपुर भेज दिया गया है| इस खबर से थाना परिसर में रह रहे हैं सरकारी क्वाटर में हडकंप मच गया है| पुलिस कर्मियों के द्वारा बताया जा रहा है कि सरकारी भवन जर्जर हाल है बारिश में छत से पानी चुता है | पुलिस कर्मियों के परिवार इसी क्वाटर में रहते हैं | किसी भी समय यह सरकारी क्वाटर गिरने की बात कही जा रही है| कई पुलिस कर्मी शहर के मकान में भाडा पर रह रहे हैं| लेकिन पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने पर कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार पुलिस कर्मी होने की बात सामने आ रही है|
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–