भागलपुरसे रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर17अगस्त23*रफ्तार के कहर ने ली भागलपुर में एक युवक की जान, शराब के नशे में खलासी पुलिस के हवाले*
भागलपुर जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है | भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के बंसीटीकर के पास तेज गति से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | मृतक की पहचान भीखनपुर निवासी मोहम्मद डिक्कू के रूप में हुई है | जो एक निजी संस्थान में काम करता था , और अपने संस्थान से घर लौट रहा था इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई | घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी | मौके पर एएसपी अपराजिता लोहान,सबौर थाना पुलिस,लोदीपुर थाना पुलिस और बजरा की टीम द्वारा भीड़ पर काबू किया गया।साथ ही शव को भागलपुर के मायागंज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर और खलासी के द्वारा , इस घटना को अंजाम दिया गया | लोगों ने बताया कि घटना के बाद खलासी को उन लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है | वही मौके पर पहुंचे भागलपुर के एएसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगा किया जाएगा |
Byte…. अपराजिता लोहान ,ASP भागलपुर
Byte…. स्थानीय लोग

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..