भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर17अगस्त23*खनन विभाग का कारनामा दशकों पहले मर चुके लोगों पर अवैध बालू खनन का आरोप लगा करवा दिया एफआईआर*
बिहार में पुलिस के नए नए कारनामे तो आपने जरूर सुने होंगे लेकिन अब यहाँ खनन विभाग का नया कारनामा सामने आया जहां खनन विभाग ने बगैर जांच के कुछ लोगों पर एफआईआर करवाई और पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर दी। दरअसल भागलपुर खनन विभाग ने नवगछिया के तीनटंगा में सफेद बालू के अवैध खनन के आरोप में तीन ऐसे लोगों पर एफआईआर कर दिया जिनकी वर्षों पहले ही मौत हो चुकी है उनमें एक महिला भी शामिल है। यहीं नहीं पुलिस अभी उसकी गिरफ्तारी के लिए उन्हें ढूंढ भी रही है। बीते सात अगस्त को गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा जहाज घाट पर सफेद बालू के अवैध खनन व भण्डारिकरण का मामला सामने आया। खनन विभाग ने नवगछिया के गोपालपुर निवासी श्रीकांत पांडे, कामेश्वर पांडे, बिपिन बिहारी और हविराजी कुमारी पर मामला दर्ज कराया है जबकि जिन जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ उसमे से एक बिपिन बिहारी जीवित है वहीं हविराजी कुमारी की मौत 1975, श्रीकांत पांडे की मौत 1977 तो कामेश्वर पांडे की मौत 2020 में ही हो चुकी है। खनन विभाग के इंस्पेक्टर मुनि महेश सिंह के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कराया गया था। मामले मे उन मृतकों के परिजनों ने नाराजगी जताई है। एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। मरे हुए लोगों पर चार्जशीट नहीं होता है खनन विभाग को जाँच करना चाहिए था। पुलिस मामले की जाँच करेगी।
Byte- उमेश पांडे, मृतक कामेश्वर पांडे का बेटा
Byte- सुनील पांडे, डीएसपी ,नवगछिया

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..