January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरपुर बिहार17अगस्त23*जिले में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज का मुजफ्फरपुर बंद अभूतपूर्व रहा।

मुजफ्फरपुर बिहार17अगस्त23*जिले में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज का मुजफ्फरपुर बंद अभूतपूर्व रहा।

मुजफ्फरपुर बिहार17अगस्त23*जिले में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज का मुजफ्फरपुर बंद अभूतपूर्व रहा।

शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

मुजफ्फरपुर को अपराधियों के खिलाफ, यशी सिंह व खुशी पासवान के परिजनों को न्याय दिलाने और जिले में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज का मुजफ्फरपुर बंद अभूतपूर्व रहा। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक मुजफ्फरपुर इकाई के आह्वान पर मुजफ्फरपुर बंदी को यहाँ के तमाम प्रगतिशील संगठनों ने मिलकर सफल बनाया। इस बंद का राजनीति से कोई ताल्लुक नहीं था, क्योंकि यह मुजफ्फरपुर आम अवाम का उनकी जिंदगी को बचाने के लिए सिस्टम और सरकार तक संदेश देने के लिए था, जिसका अद्वितीय सफल आयोजन किया गया। अन्याय और अपराध के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गई है। अब हम इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम इस बंद को सफल बनाने वाले सभी लोगों का आभार भी व्यक्त करते हैं।