भागलपुर17अगस्त23*संध्या पूजा के साथ दो दिवसीय मां मनसा की पूजा हुई आरंभ।
*रिपोर्ट शैलेन्द्र कुमार गुप्ता भागलपुर।*यूपीआजतक।
बिहार के भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में भगवान शंकर की मानस पुत्री विषहरी की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती । यह विषारी पूजा लोक गाथा पर आधारित है। इस पूजा में मां बिसरी और उसके अन्य किरदार की प्रतिमा बनाकर दर्शाया जाता है यह दो दिनों तक मनाया जाता है। इसी क्रम में आज सांझा पूजा के दौरान बरारी गंगा घाट से जल लेकर महेशपुर के विषहरी स्थान मंदिर परिसर के लिए पहुंचा। वही गुरुवार को मां विषहरी को दलिया चढ़ाया जाएगा। श्रद्धालुओं ने और वहां के भक्त ने बताया कि मां बिहुला विषारी की पूजा हम लोग बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा पूर्वक मनाते हैं वही आज हम लोग संध्या पूजा करेंगे और कल बाला और बिहुला की शादी विवाह का कार्यक्रम किया जाएगा।
बाइट : भक्त कैलाश राय महेशपुर।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*