पंजाब 16 अगस्त 2023* ठग्गी मारने व चोरी करने के आरोपी बंटी उर्फ रविंद्र कुमार को अदालत में पेश किया, अदालत से मिली जमानत
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 16 अगस्त 2023* ठग्गी मारने व चोरी करने के आरोपी बंटी उर्फ रविंद्र कुमार को अदालत में पेश किया, अदालत से मिली जमानत
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू)। डीएसपी अबोहर अमित सोनी व नगर थाना 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने प्रेम नगरी गली नं.6 निवासी रविंद्र कुमार उर्फ बंटी पुत्र मनोहर लाल को ठग्गी मारने व चोरी करने के आरोप में काबू करने में सफलता हासिल की है। नगर थाना पुलिस ने राकेश कुमार उर्फ टीटू पुत्र रामकुमार वासी प्रेम नगरी के बयानों पर उसके साथ धोखाधड़ी करने व उसके मकान में चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं.158, 11.08.23 भांदस की धारा 380, 420, 406 आईपीसी के तहत रविंद्र कुमार उर्फ बंटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी को डयूटी मैजिस्ट्रेट मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने आरोपी के वकील की दलीलें सुनने के बाद बंटी उर्फ रविंद्र कुमार की मौके पर ही जमानत मंजूर की। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे
मथुरा 25 नवंबर 25* शराब के ठेको पर सेल्समैनो एवं अन्य कर्म0गण के साथ मारपीट कर जबरन ठेका बन्द कराने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार ।*