भागलपुर13अगस्त23*सनोखर पंचायत में हुआ ADR सिस्टम विषय पर जागरूकता अभियान ।
कहलगाँव से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता( यूपीआजतक) की रिपोर्ट
पैनल अधिवक्ता उमाशंकर झा और पारा लीगल वोलंटियर सुभाष कुमार ने दी लोगों को वैकल्पिक विवाद निपटारे से मुकदमे को ख़त्म करने की जानकारी। आज कहलगांव अनुमंडल के सनोखर पंचायत परिसर में अवर न्यायधीश श्री अमित कुमार शर्मा के निर्देशन में ADR सिस्टम पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया । आयोजित कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्री ऊमा शंकर झा ने बताया की विवाद पूर्व समझौता विवाद को सुलझाने के लिये दोनों पक्षों के बीच स्व-परामर्श को संदर्भित करता है। भारत में इसे व्यापक पैमाने पर अपनाया जा रहा है । मध्यस्थता- यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक तटस्थ तीसरा पक्ष संचार और वार्ता द्वारा एक ऐसे समाधान पर पहुँचने का प्रयास करता है जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो।संक्षेप में कहें तो, मुकदमेबाजी और वैकल्पिक विवाद समाधान दोनों ही आपके और दूसरे पक्ष के बीच किसी समस्या के कानूनी समाधान तक पहुंचने के साधन हैं। हालाँकि, मुकदमेबाजी के लिए आपको अदालत में मामला पेश करने की आवश्यकता होती है और इसके परिणामस्वरूप न्यायाधीश या जूरी द्वारा कानूनी रूप से बाध्यकारी फैसला सुनाया जाता है । आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मोजूद थे। जागरूकता शिविर अनुमंडल विधिक सेवा समिति कहलगांव के द्वारा चलाए जा रहे हैं । प्राधिकार के मनीष पांडेय ने बताया कि अनुमंडल विधिक सेवा समिति कहलगांव के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा और मुंसिफ श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा के द्वारा प्रत्येक सप्ताह इस प्रकार के कार्यक्रम का कार्यान्वयन करते हुए लोगों को विधिक सहायता के साथ साथ जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है ।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*