January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11अगस्त23*उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी की बैठक हुई।*

कानपुर11अगस्त23*उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी की बैठक हुई।*

कानपुर11अगस्त23*उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी की बैठक हुई।*

जिसमें ई वे बिल को लेकर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि ई.वे बिल किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं उसके लिए हर आधिकारिक लड़ाई लड़ने को तैयार एवं प्रदेश के सभी जिलों में सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल वर्मा जी ने कहा की आर्टिकल 71 के अनुसार जब जीएसटी लागू हुआ था तब सोने चांदी एवं जेवरात को इससे बाहर रखा गया था । सुरक्षा की दृष्टि से फिर सरकार आज इसको कैसे लागू कर सकती है । यह भी कहा सराफा व्यवसाय एक जेवर को बनाने के लिए कई जगह बनने के लिए भेजना पड़ता है । तो क्या सबके लिए ई वे बिल बनाना पड़ेगा एवं छोटे कारोबारी जो दूसरों के यहां से माल मंगा कर दिखाते हैं वह अपने कस्टमर को 10 बार माल दिखाते हैं तब कस्टमर पसंद करता है तो क्या वह 10 बार E.way.bill जेनरेट करेगा तब तक कस्टमर चला जाएगा साथ ही जब ई वे बिल जनरेट किया जाएगा तो कोई भी सुरक्षा की दृष्टि से हमारी जानकारी लीक होगी और हम अराजक तत्वों द्वारा हमले के शिकार हो जाएंगे।

प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल जी ने कहा की सरकार वन नेशन वन टैक्स प्रणाली अपना कर सभी कर को समाप्त कर दिया जाए जिससे व्यापारी सरलता से व्यापार कर सके (बी टी टी )बिजनेस ट्रांजैक्शन टैक्स लागू होने से इनकम टैक्स जीएसटी टोल टैक्स रजिस्ट्री टैक्स अन्य सभी टैक्स समाप्त हो जाएंगे मेडिकल और शिक्षा मुफ़्त की सुविधा सरकार द्वारा दी जाये सांसद ,विधायकों , को ईवे बिल के विरोध का ज्ञापन व पूरे ६५ ज़िले से पोस्ट कार्ड के द्वारा स्टेट जी.एस टी कमिश्नर व सरकार को विरोध दर्ज कराया जायेगा ।
इस मौके पर किशोर सक्सेना सुरेश चंद गुप्ता अरविंद गुप्ता अमित केसरवानी बॉबी वर्मा अजीत गुप्ता डब्ली राकेश वर्मा लक्ष्मी नारायण गुप्ता अमित चढ्ढा अब्दुल मुख्तार अंसारी अजय वर्मा राजेंद्र वर्मा पप्पन दीक्षित एवं अन्य सभी मौजूद रहे।