भागलपुर बिहार से रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर9अगस्त2023*शांति समिति तातारपुर थाना की बैठक गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में की गई।
शांति समिति तातारपुर थाना की बैठक गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में श्री अभिषेक कुमार सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा कि हमारा यह बटालियन आर ए एफ 144 अल्फा है हम 3 दिनों से भागलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम रहे हैं आज तातारपुर थाना के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं और यह जान ने का प्रयास कर रहे हैं कि हमारी बटालियन शांति और सद्भाव के कार्य को कैसे तेजी से कर सकती है और उसमें यहां के लोग हमारे लिए कितने सहायक हो सकते हैं इस पर हमने अध्ययन किया है उन्होंने बताया कि यहां की शांति समिति के सदस्य काफी सक्रिय और मुस्तैद हैं लोगों के साथ इनका जुड़ाव है और समाज में शांति अमन के लिए संकल्पित है उन्होंने यह भी बताया कि समाज में छोटे-मोटे झंझट होते हैं लेकिन जब राष्ट्र का मामला आए तो राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानिए और उसमें अपने छोटे-छोटे मुद्दे को नजरअंदाज कर दीजिए इसीलिए हम आपके साथ बैठक कर रहे हैं आज के कार्यक्रम में स्वागत गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता द्वारा किया गया और संचालन तकी अहमद जावेद और धन्यवाद महबूब आलम के द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित तातारपुर थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान लल मटिया थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार विश्वविद्यालय थाना प्रभारी दिलशाद साथ में राम मोहन कुमार वासुदेव भाई ,संजय कुमार ,अरविंद कुमार रामा ,भगवान यादव ,जयनंदन आचार्य ,नरेश कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार पासवान, सूरज रजक ,बबलू रजक, संजय सिंह, निर्मल कुमार, मुन्ना राय ,रंजीत कुमार, लड्डू, रिंटू सिंह ,अकबर टाइगर खान ,अनी खान , विनय कुमार सिन्हा ,डॉक्टर राकेश शाह ,राजकुमार यादव ,मो इम्तियाज हक ,सुनील कुमार सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शांति समिति और गांधी शांति प्रतिष्ठान के सदस्यगण उपस्थित थे।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*