गोण्डा12अगस्त2021*12 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने
12 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जनपद के ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी व ताइक्वांडो खेल के युवाओं को उनके उत्साहवर्धन करने हेतु आज युवा दिवस पर सम्मानित किया जनपद के युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक जनपद का नाम राज्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है उन्होंने कहा युवा दिवस और आने वाला समय युवाओं का है युवाओं को ही नेतृत्व कर आगे देश का जनपद का नाम रोशन करना है इस अवसर पर उन्होंने ताइक्वांडो आत्मरक्षा के खेल में ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त बालिका खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने इस आत्मरक्षा के विधा मैं उच्च स्तर की उपाधि प्राप्त की है गोंडा के युवा ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज को सराहनीय कार्यों व खेल को बढ़ावा देने हेतु सम्मानित किया गया तपस तत्पश्चात गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने जिले में खेल हेतु विधायक जी द्वारा मैट प्रदान करने हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में युवराज, पीयूष राजभर , आयुष राजभर, नितिन बाल्मीकि ,राहुल सिंह मनीष दिवाकर, विशाल गुप्ता, आदर्श सिंह, राजेश वर्मा, सनी उपाध्याय उत्कर्ष सिंह को सम्मानित किया गया वहीं बालिका ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त खिलाड़ी अनुष्का सिंह ,महिमा ,श्रद्धा समेत प्रशिक्षक नमन जोशी, अरुण चंद्र नागर ,देवेंद्र शर्मा, को भी सम्मानित किया गया फोटो सर पर ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने युवा विधायक को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें