मालदा डिवीज़न ,08 अगस्त 2023 *यू पी आज तक
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता : 2023/08/22
पूर्वी रेलवे की माल लदान में वृद्धि की गति जारी
कोलकाता, 8 अगस्त 2023
पूर्वी रेलवे, हालांकि यात्री ढोने वाली रेलवे के रूप में लोकप्रिय है, यह जोनल रेलवे माल लदान में भी अपनी उत्कृष्टता जारी रखे हुए है।
पिछले वर्ष 79.7 मिलियन टन के रिकॉर्ड माल लदान के बाद, इस वर्ष भी महाप्रबंधक, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, पूर्व रेलवे प्रारंभिक माल लदान में वृद्धि की समान गति बनाए रख रहा है।
नए गति शक्ति टर्मिनलों के खुलने, बड़े उद्योगों के साथ बातचीत और पूर्वी रेलवे के अधिकारियों द्वारा माल ढुलाई की नई किस्मों की खोज ने पूर्वी रेलवे को माल परिवहन व्यवसाय में एक अलग पहचान बना दिया है।
अप्रैल से जुलाई 2023 के महीने में पूर्वी रेलवे की कुल प्रारंभिक लोडिंग 26.63 मिलियन टन दर्ज की गई, जिसमें माल ढुलाई के आंकड़े में कोयला (16.81 मिलियन टन) प्रमुख हिस्सा है।
अप्रैल-जुलाई 2023 की अवधि में पूर्वी रेलवे की माल ढुलाई से कुल कमाई 2366.85 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जिसमें कोयला परिवहन से 1449.38 करोड़ रुपये और अन्य वस्तुओं के परिवहन से 917.47 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त