दिनहाटा बंगाल,07 अगस्त 2023* यू पी आज तक
दिनहाटा सॉलिडैरिटी मैदान के बीचोबीच अचानक एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
पश्चिम बंगाल: एक युवक ने दोपहर के समय अचानक पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना से सनसनी फैल गई. युवक का नाम जहीरुल मिया (28) है. युवक का ऐसा कारनामा देख सॉलिडेरिटी मैदान के पास फुटपाथ पर मौजूद दुकानदार और सॉलिडेरिटी मैदान में खेलने आए आम लोग तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. इस घटना पर पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा. और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में गंभीर रूप से घायल युवक को दिनहाटा उपजिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल जहीरुल मिया नाम के युवक का गंभीर हालत में दिनहाटा उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मालूम हो कि उनका घर दिनहाटा जराबारी कुचनी इलाके में है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने ऐसी हरकत क्यों की. युवक की चाची ने बताया कि वह अस्पताल में मरीज को देखने के लिए घर से निकला था. लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस तरह की घटना क्यों हुई. उन्होंने टिप्पणी की कि वह बाहर काम करते हैं. दोपहर में शहर के हृदय स्थल सॉलिडेरिटी मैदान में पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की घटना तुरंत पूरे इलाके में फैल गयी।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।