चित्रकूट07अगस्त2023*ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में महिला को उसके परिजनों से मिलाया*
*अपनों से मिल वापस लौटी महिला के चेहरे की मुस्कान*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में गुमशुदा/खोये हुये को अपनों से मिलाने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेश मुस्कान के क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ड्यूटी पर मौजूद आरक्षीगण शुभम शर्मा ,अभिषेक प्रताप सिंह ,अनुज यादव एवं सोमदेव के अथक प्रयास से मीना देवी पत्नी कमलेस्वरी ठाकुर निवासी भागलपुर(बिहार) जो रामघाट घूमने आयी थी जहां वह अपने परिजनों से बिछड़ गयी एवं जहां रुकी थी वहा का पता बताने में असमर्थ थी काफी समय तक महिला को उसके परिजनों की पहचान हेतु आश्रमो में गये बाद महिला द्वारा स्फेटिक शिला के पास स्थित रावतपुरा सरकार ट्रस्ट आश्रम ले जाया गया जहां महिला द्वारा बताया गया कि वह यही रुकी थी और मेरे साथ वाले यही है महिला को परिजनों की पहचान कराकर सकुशल सुपुर्द किया गया । महिला द्वारा अपने परिजनों से मिल चहरे पर लौटी मुस्कान कहा चित्रकूट पुलिस को धन्यवाद ।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया