चित्रकूट07अगस्त2023*चित्रकूट में बाईपास मार्ग एवं कई
सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट। शहर में बहुत जल्द चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण देवांगना घाटी की तलहटी पर देवांगना नगर आवासीय कॉलोनी विकसित करेगा। इसके लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के प्रयासों से शासन द्वारा 11 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं सचिव चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकूट धार्मिक नगरी है,इसके चहुमुंखी विकास के लिए मुख्यमंत्री जी विशेष रुप से ध्यान दे रहे हैं । चित्रकूट को आध्यात्मिक व पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। अब चित्रकूट का नाम देश विदेश में भी जाना जाएगा। यहां पर अधिकाधिक तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए तमाम मूलभूत सुविधाएं जुटाने का काम किया जा रहा है। जहां बहुत जल्द एयरपोर्ट की शुरुआत होगी। चित्रकूट में बाईपास मार्ग और कई रोडों का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही देवांगना नगर आवासीय कॉलोनी भी विकसित की जाएगी ,इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब विकास प्राधिकरण आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए सड़क, बिजली ,पानी ,पार्क ,अस्पताल स्कूल ,सीवर पाइप लाइन आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के बाद इच्छुक लोगों को प्लाट आवंटन का काम शुरू करेगा । इसके लिए इच्छुक लोगों को कार्यालय में प्लाट आवंटन के लिए पंजीकरण कराना होगा, बताया कि इसके पहले डिमांड सर्वे कराया गया था जिसमें 5570 फार्म प्राप्त हुए हैं। जहां पर कॉलोनी विकसित होना है, वहां की जमीन अधिग्रहण ली गई है, किसानों ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द विकास प्राधिकरण कॉलोनी विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू करेगा।
चित्रकूट शहर साफ सुंदर दिखे इसके लिए शासन की मंशानुरूप चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण शहर के अंदर प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है। सब कुछ सही रहा तो चकरेही चौराहा से जनसेवा कॉलेज के पहले मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण का काम होगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 16 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है । वहीं ट्रैफिक चौराहा से पटेल तिराहा तक चौड़ीकरण के लिए 74 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है और ट्रैफिक चौराहा से पुरानी बाजार पुत्तन चौराहा तक चौड़ीकरण के लिए भी शासन को प्रस्ताव गया हुआ है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा देवांगना हवाई अड्डा से लेकर पटेल तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जब यह सारे कार्य संपादित होंगे तो शहर साफ सुंदर होगा। आए दिन लगने वाला जाम खत्म होगा, आवागमन में सहूलियत होगी, अमावस्या व विशेष अवसरों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी हम सभी को निजात मिलेगी।
More Stories
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*
नई दिल्ली10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*