पंजाब 07 अगस्त 2023* चोरी के आरोपियों को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 07 अगस्त 2023* चोरी के आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 07 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसएआई देसराज चोरी के आरोपियों राजस्थान के करणपुर निवासी संदीप कुमार उर्फ लवली पुत्र बलजीत सिंह को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहा से उन्हें जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसएआई देसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान के करणपुर निवासी संदीप कुमार उर्फ लवली पुत्र बलजीत सिंह को काबू किया था। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी संदीप सिंह से एक सोने का लॉकेट, चांदी की चूडिय़ां व कुछ नगदी बरामद की है। इसके दो साथी फरार हैं जिन्हें जल्द काबू कर लिया जायेगा। गौर है कि तीनों युवक गांव तेलूपुरा में मेला देखने आये थे। रात्रि समय तीनों ने गांव दानेवाला में एक घर में चेारी की। मौके पर गश्त कर रही पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गये।
फोटो : , पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन