भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर07अगस्त2023*नीतीश कुमार चल रहे हैं ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर… सैयद शाहनवाज हुसैन।
भागलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में हुई घटना पर प्रेसवार्ता की। भागलपुर में बीते दिनों अनशन पर बैठे भाजपा नेताओं को घसीटकर पीटने व पत्रकार को पीटने मामले में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में ममता बनर्जी जबसे आयी उनका असर यहाँ पड़ा है सरकार जब तब लाठीचार्ज कर रही है गोली मार दे रही है। भागलपुर के भाजपा नेता शांति से अनशन पर बैठे थे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे कई कार्यकर्ताओ पर मामला दर्ज किया गया यह कहीं से जायज नहीं है। पत्रकार पर भी हमला कर दिया गया। पूरे मामले में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*