कानपुर06अगस्त*मोहर्रम के महीने में इमाम हुसैन के नाम से जिक्रे शोहदा कर्बला कॉन्फ्रेंस जलसे का आयोजन किया गया।
*जिसमें तमाम ओलामाओ ने शिरकत की।
कानपुर से रेहान खान की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
जिक्रे शोहदा कर्बला कॉन्फ्रेंस रजवा खेड़ा उन्नाव संपन्न हुआ,
हजरत मौलाना शमीम रजा साहब की सरपरस्ती में, जिक्र ए इलाही की शुरुआत हुई , जिसमें कानपुर से मुफ्ती मोहम्मद, जफर हुसैन मिसबाही ने लोगों से खेताब किया। अपने खेताब में इमाम हुसैन के जिंदगी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कर्बला से हमें इंसानियत का पैगाम मिला है वही मौलाना जकरिया अशरफि ने भी लोगों से खेताब किया। उन्होंने अपने जिक्र में फरमाया इमाम हुसैन ने अपनी जिंदगी सादगी से गुजारी उनके बाद माई शरीफ शोसेब रजा ने पढी निजामत हाफिज फैजान रजा ने इस मौके पर हाफिज जियाउल हक मौलाना रजा उल हक हाफिज शबनूर रजा और गुलाम वारिस हसीब अहमद शाहिद भाई मुशीर भाई गुलजार भाई जहीर भाई इशरत भाई हाजी अरशद बरकाती वसीम भाई इरफान अहमद जमील अहमद कमेटी के इन सभी लोगों ने मिलकर जलसे को मुकम्मल कराया और जिक्र ए इलाही का वहां कीआवाम ने जलसे में शिरकत कर सवाब ए दारिन हासिल किया आपको बता दें मौलाना जकरिया अशरफी ने हिंदुस्तान की आवाम को पैगाम दिया कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब आपस में मिलकर अमन चैन कायम करें किसी के बहकावे में ना आए
*कानपुर से ब्यूरो प्रमुख रेहान खान की खास रिपोर्ट*
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*