मथुरा06अगस्त2023*महावन क्षेत्र में यमुना किनारे बना चिंताहरण मन्दिर पर होता है लोगो की चिंता का निवारण।
मथुरा से बिजेन्दर की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
आज मथुरा में चिंताहरण मंदिर पर सोमवार से पहले रविवार को काफी भीड़ बार देखने को मिली है बताया जाता है कि चिंता हरण मंदिर पर जो श्रद्धालु अपनी मनोकामना मांगता है और चिंताहरण मंदिर से दुआ करता है वह मनोकामना भोलेनाथ सबकी पूरी करते हैं ऐसा बताया गया है कि वहां के पंडित जी ने और सोमवार को तो काफी भीड़भाड़ हो जाती है महावन थाना के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है बाढ़ के बाद चौरासी कोस की परिक्रमा चल रही है इसके कारण चिंताहरण मंदिर पर जगह-जगह प्रसाद भोग का आयत किया जा रहा है
वहीं कुछ ही दूरी पर रमन रेती का मंदिर है वह भी काफी भीड़भाड़ देखने को मिल रही है मंदिर के सामने काफी कतार लग जाती है वाहनों की जो कि महावन थाना के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
प्रयागराज31जुलाई25*स्कूल बंदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर31जुलाई25*मालेगाँव बम धमाके के साध्वी प्रज्ञा भारती व रिटायर्ड सेना के आरोपित बरी किए गए।
कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*