कानपुर05अगस्त23*ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग,च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
अधिकतम (डिग्री०से०) : 33.2 (+0.2)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (+0.4)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 88 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 67 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 5.0 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- उत्तर-पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 0.0
पूर्वानुमान :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 05- 09 अगस्त 2023 के मध्य मेघ गर्जना एवं बज्रपात के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।
डॉ०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
[05/08, 8:49 pm] Monu shivrajpur: देश भर में मौसम प्रणाली:
उत्तरी छत्तीसगढ़ पर स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर है। इसके उत्तरी मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और 4 अगस्त की शाम तक कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल सकता है। मानसून ट्रफ अब फिरोजपुर, कैथल, दिल्ली, हाथरस, प्रयागराज, एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, जमशेदपुर, दीघा और फिर पूर्व दक्षिणपूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य-क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, लगभग 70 डिग्री पूर्व से उत्तर अक्षांश 30 डिग्री उत्तर तक देशांतर के साथ।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*