*कानपुर नगर, दिनांक 02 अगस्त, 2023 (सू0/वि0)*
कानपुर02अगस्त23*मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अनीता अग्रवाल ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता की।
मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अनीता अग्रवाल ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता में प्रेस के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जनपद में भ्रमण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय सजारी सदर बाजार नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें देखा गया कि कुछ बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं थे, जिसके संबंध में अवगत कराया गया कि डी0बी0टी0 के माध्यम से अभिभावकों के खाते में पैसा भेज दिया गया है, लेकिन अभिभावकों द्वारा बच्चों को यूनिफार्म अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिसके लिए निर्देशित किया गया कि अध्यापकों द्वारा बच्चों के माता-पिता से सम्पर्क कर बच्चों को यूनिफॉर्म दिलवाई जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए कि सभी बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल आयें तथा विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्या द्वारा बच्चों से पहाडे सुने गये तथा किताबे भी पढवाई गयी, बच्चों से चाइल्ड हेल्प नम्बर भी पूछा गया। बच्चों द्वारा उत्तर देने पर खुशी जाहिर की गयी एवं उपहार स्वरूप कॉपी व पेन दिये गये।
तत्पश्चात् प्रयाग विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बिधनू का निरीक्षण किया गया, जहां पर विगत 02 दिन पूर्व 10 वीं के छात्र ने कक्षा में सहपाठी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा यह घटना बहुत ही दुखद वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आयोग ने घटना का संज्ञान लिया और विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल एक ऐसी जगह है जहां पर माता-पिता अपने बच्चे को सुरक्षित समझते हैं, इसके लिए यह आवश्यक है कि कक्षा 09 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में बच्चों के बैग की तलाशी लेनी चाहिए, इसके साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों का बैग चेक करना चाहिए तथा यदि बच्चे मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो उस पर नजर रखनी चाहिए कि वह मोबाइल का प्रयोग किस प्रकार कर रहा है, यह बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाए, शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की जाए, स्कूलों में मानकों की भी जांच की जाए तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
तत्पश्चात् काशीराम चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जहां पर व्यवस्थाएं समुचित थी, लेकिन रख-रखाव का अभाव था, साफ-सफाई अच्छी नहीं थी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स की पर्याप्त उपलब्धता नहीं थी, जिसके लिए निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय में सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। इसका बेहतर ढंग से उपयोग किया जाए तथा लोगों को उसका लाभ दिलाया जाए जो भी कमियां इंगित की गई हैं उनको शीघ्र दुरुस्त कराया जाए।
इसके पश्चात् सर्किट हाउस सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए गए कि जनपद में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जाए, स्कूलों के 100 मीटर परिधि के पास कोई धूम्रपान इत्यादि की दुकान न संचालित हो, हुक्का बार, बीयर बार में औचक निरीक्षण किया जाए कि कहीं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नशे का सेवन तो नहीं कर रहे। श्रम विभाग द्वारा फैक्ट्रियों में औचक निरीक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए कि किसी फैक्ट्री में बाल श्रम तो नहीं कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम व भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई जाए, बच्चों और उनके अभिभावकों को भिक्षा से शिक्षा की ओर प्रेरित किया जाए। जन औषधि केन्द्रों में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, जिससे लोग उसका लाभ उठा सकें। मदरसों की शिक्षा की गुणवत्ता हेतु मदरसों का औचक निरीक्षण किया जाए, जिससे मदरसों में शिक्षा ग्रहण कर रहें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।
बैठक में अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक रंजन, ए0सी0पी0 (क्राइम) स्वेता कुमारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) मुन्नीलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार, सदस्य बाल कल्याण समिति दीप अवस्थी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———————-
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*