पश्चिम बंगाल02अगस्त23*दिनहाटा कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा के दौरान शिक्षकों द्वारा कुछ छात्रों को अतिरिक्त सुविधाएं देने का विरोध किया.
पश्चिम बंगाल: उनकी शिकायत है कि कॉलेज शिक्षकों के साथ निजी तौर पर पढ़ाई करने वाले छात्रों को ही यह सुविधा मिल रही है. इससे बाकी अभ्यर्थियों ने रिजल्ट खराब होने की चिंता जतायी. और जब मैं कुछ दिन पहले ऐसी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल से करने गई तो उल्टे कॉलेज प्रशासन ने छात्रों का ही अपमान किया. इसके विपरीत कॉलेज के प्राचार्य से लेकर अन्य शिक्षक व शिक्षाकर्मी विरोध कर उन छात्रों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. छात्र 7 जुलाई को कॉलेज में हुई एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. जब छात्र अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए वहां जाते हैं तो कॉलेज अधिकारी उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर अधिकारियों ने तत्काल छात्रों के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस नहीं ली तो वे बड़े आंदोलन में हिस्सा लेने को मजबूर होंगे।
हालांकि, जब कॉलेज के प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि ‘वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे.’
जसीम अली ने कॉलेज के विद्यार्थियों को बताया कि कॉलेज में परीक्षा शुरू हो गयी है. लेकिन हम देख रहे हैं कि कॉलेज के शिक्षकों के साथ पढ़ने वाले छात्र परीक्षा के दौरान छात्रों को अतिरिक्त अवसर दे रहे हैं। हमारे पास इसका सबूत है.
इसके विपरीत, हमारी शिकायतों पर ध्यान न देकर कई छात्रों को झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
तृणमूल छात्र परिषद के नेता अमीर आलम ने कॉलेज अधिकारियों पर इसी तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर इस शिकायत का समाधान नहीं किया गया तो वे कॉलेज के उच्च अधिकारियों व उपमंडलाधीश से लिखित शिकायत करने को बाध्य होंगे।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत