पंजाब 01 अगस्त 2023* 15 ग्राम हैरोइन आरोपी हरबंस सिंह पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 01 अगस्त 2023* 15 ग्राम हैरोइन आरोपी हरबंस सिंह पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 01 अगस्त (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ 2 अबोहर के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई मिलखराज तथा थाना बोदीवाला के एएसआई बलकरण सिंह ने 15 ग्राम हैरोइन सहित हरबंस सिंह पुत्र दलीप सिंह वासी पक्की थाना हिंदुमलकोट जिला गंगानगर राजस्थान को काबू किया था। आरोपी को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ व थाना बोदीवाला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांव बकैन के निकट हरबंस सिंह को संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई तो शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना खुईखेड़ा बोदीवाला में मामला दर्ज किया था।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*