कानपुर नगर31जुलाई2023*सावन के चौथे सोमवार को खेरश्वर मंदिर मे बम बम भोले की गूंज।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
कानपुर शहर से तक़रीबन 30 किलोमीटर की दुरी पर शिवराजपुर मे गंगा मैया से 2 किलोमीटर की दुरी पर भगवान शिव जी का खेरश्वर मंदिर स्थित है वैसे तोह बहुत से प्राचीन मंदिरो का अपना अपना इतिहास है लेकिन इस मंदिर का अपना अलग रहस्य है यह मंदिर तक़रीबन सात सौ साल पुराना है और यह मंदिर महाभारत काल से भी सम्बन्ध रखता है यह सबंध इसलिए खास और रहस्यमई है क्यंकि यह महाभारत के समय से अजर अमर अश्वथामा से जुड़ा है मंदिर की देख रेख कर रहे पंडित बताते है की रात मे शिवलिंग की साफ सफाई करने के बाद पट बंद किये जाते है और सुबह जब यह पट खोले जाते है तोह शिवलिंग मे फूलो का श्रृंगार हुआ मिलता है पीढ़ियों से मंदिर की पूजा अर्चना कर रहे पंडित जिनकी पीढ़ियां भी मंदिर की देखभार करते थे बताते है रोज तक़रीबन आधी रात मे मंदिर के अंदर कुछ समय के लिए एक अद्भुत प्रकाश रहता जो कुछ समय बाद गायब हो जाता बहुत कोशिस की गयी इस रहस्य को जानने की लेकिन अभी तक इस रहस्य को जाना नहीं जा सका है यहाँ के इस प्राचीन मंदिर मे सावन मे लोग दूर दूर से दर्शन करने आते हैं जो भक्त बगल मे बह रही गंगा जी से एक लौटा जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करता है और नंदी जी के कान मे सच्चे दिल से अपनी मनोकामना कहते है भोले बाबा उन सभी की मनोकामना जल्दी ही पूर्ण करते है यहाँ पुरे सावन भक्तो की तांता लगा रहता हैं और मंदिर के बगल मे मेला भी लगता है जो केवल सावन मे ही लगता है
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*