भरथना इटावा 11 अगस्त*
रिटायर शिक्षक की बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपये की नगदी पार कर भाग रहे एक उचक्के को राहगीरों ने पकड़ा, पुलिस को सौपाया।
जनपद औरैया के एरवा कटरा के पखनगोई गांव निवासी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि वह रिटायर शिक्षक है,बुधवार को बाइक से पुत्र के साथ भरथना आकर सरोजनी रोड स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर थैला में पासबुक,चेकबुक के साथ बाइक की डिग्गी में रख दिए और स्टेशन रोड पर स्थित एलआईसी आफिस में आवश्यक कार्य से रुककर बाइक के पास पुत्र अजित को छोडकर कार्यालय के अंदर चला गया। बाइक के पास मौजूद पुत्र जब मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान एक उचक्का बाइक की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये से भरा थैला निकालकर भागने लगा,शोर मचाने पर थोड़ी ही दूरी पर कुछ राहगीरों व दुकानदारों ने भाग रहे उचक्के को पकड़ लिया,जिसे बाद में पुलिस को सौप दिया गया।प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अनुसार पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
फ़ोटो
घटना की जानकारी देता रिटायर शिक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
सहारनपुर27दिसम्बर24*अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोड पर एडीएमएफ रजनीश मिश्र की सख्त कार्रवाई…*
प्रयागराज27दिसम्बर24*इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज बनेंगे प्रवीण कुमार गिरी,
दिल्ली27दिसम्बर24*पीएम मोदी जी ने कहा डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है।