August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर26*फ्लैग मार्च :मोहर्रम को लेकर निकाला गया शहर में फ्लैग मार्च, खुद एसएसपी इसकी अगुवाई करते दिखे*

भागलपुर26*फ्लैग मार्च :मोहर्रम को लेकर निकाला गया शहर में फ्लैग मार्च, खुद एसएसपी इसकी अगुवाई करते दिखे*

भागलपुर से रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक

भागलपुर26*फ्लैग मार्च :मोहर्रम को लेकर निकाला गया शहर में फ्लैग मार्च, खुद एसएसपी इसकी अगुवाई करते दिखे*

भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी क्षेत्रों में मोहर्रम का त्यौहार शांति सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया जाए उसको लेकर पूरे शहर में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अगवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया, गौरतलब हो कि वरीय पुलिस अधीक्षक खुद इस फ्लैग मार्च की अगुवाई करते दिख रहे थे और लोगों से अपील भी करते दिख रहे थे कि मोहर्रम का पर्व एक शांति व सौहार्द का पर्व है इसे ढंग से मनाया जाए वही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पर विशेष नजर रखी जाएगी अगर किसी ने भी पर्व त्यौहार में किसी तरह की खलल डाली तो उसे विधि सम्मत कार्रवाई करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के साथ साथ इस बार सभी मोहर्रम में निकले जुलूस पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी फ्लैग मार्च पूरे शहर में निकाला गया जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावे कई पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।