भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर22जुलाई2023*सूदका पैसा नहीं देने पर विवाद, दियारा इलाके में बदमाशों ने एक युवक की जमकर कर दी पिटाई*
भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र अंर्तगत शंकरपुर चवनिया दियारा में कुछ बदमाशों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुरा मामला सूद के पैसे के लेन देन को लेकर बताया जा रहा है।घायल युवक की पहचान शंकरपुर निवासी 23 वर्षीय रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। मामले को लेकर घायल के भाई सहिंद्र मंडल ने बताया कि उनके उनके भाई ने मवेशी का इलाज कराने को लेकर पास के ही कांति मंडल से ₹20000 कर्ज के रूप में लिया था हालांकि पैसे लौटाने की बात 6 महीने में कही गई थी। लेकिन जब उसने सूद समेत 60 हज़ार लौटा दिए तो कांति मंडल ने दबंगई दिखाते हुए और पैसे की मांग करने लगा। पीड़ित के भाई ने बताया कि लेनदार घर पर आते थे और घरवालों से अभद्र तरीके से बात भी करते थे एक बार तो उन लोगों ने घर से भैंस खोल कर ले जाने की कोशिश की,हालांकि परिवार वालों ने बकाया पैसे लौटा देने का अनुरोध किया लेकिन आज दिन में कांति मंडल अपने दो सहयोगी धरम मंडल और कुंती मंडल के साथ आया और उसने रविंद्र की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे वह जख्मी हो गया। घायल युवक के भाई ने बताया कि 20 हज़ार का सूद उन्होंने 60 हज़ार रुपए उसे दे दिया है, मूल रुपए भी बकाया नही है लेकिन कांति और 40 हज़ार की मांग कर रहा है। जिसका विरोध करने पर यह पूरी लड़ाई हुई है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने नाथनगर थाने में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज किया है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
लखनऊ8अक्टूबर25*भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
UNNAO8अक्टूबर25कब्बा खेड़ा स्थित अरोड़ा रिसॉर्ट में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन आयोजित।
कौशाम्बी8अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें